
मार्ग के अर्थ में हिन्दी में प्रचलित राह या रास्ता जैसे शब्द वैसे तो उर्दू-फारसी के जरिये हिन्दी में आए हैं मगर इनका रिश्ता भी ऋ से ही है। फारसी में रास के मायने होते हैं पथ, मार्ग। इसी तरह रस्त: या राह का अर्थ भी पथ या रास्ता के साथ साथ ढंग, तरीका, युक्ति भी है। उर्दू-हिन्दी में प्रचलित राहगीर, राहजनी, राहनुमा और राहत जैसे ढेरों शब्द भी इससे ही बनें हैं। कुछ अन्य शब्द भी देखे।
हिन्दी संस्कृत का जाना-पहचाना ऋषि शब्द देखें तो भी इस ऋ की महिमा साफ समझ में आती है। ऋ से बनी एक धातु है ऋष् जिसका मतलब है जाना-पहुंचाना। इसी से बना है ऋषिः जिसका शाब्दिक अर्थ तो हुआ ज्ञानी, महात्मा, मुनि इत्यादि मगर मूलार्थ है सही राह पर ले जाने वाला। फारसी के रशद या रुश्द जैसे शब्द जिसका अर्थ है सन्मार्ग, दीक्षा और गुरू की सीख। इसी से बना रशीद जिसके मायने हैं राह दिखानेवाला। राशिद भी इससे ही बना है जिसके मायने हैं ज्ञान पानेवाला। यही नही मुर्शिद यानी गुरू में भी इसी ऋ की महिमा है। इसी तरह सीधा - सरल और जाना-पाना का अर्थ विस्तार हुआ और अंग्रेजी के रैंक(श्रेणी) और स्ट्रैट (सीधा) जैसे कई अन्य शब्द भी बने।
चलिये सलमान रुश्दी के नाम का मतलब तो पता चला....:)
ReplyDeleteफ़ारसी में रास्त के एक मायने सच्चा और सीधा भी होता है.. उस से ही रास्ता का अर्थ पथ हुआ क्योंकि वह सीधा होता है.. रास्त का दूसरा अर्थ दाहिना भी होता है.. और चप का उल्टा या बाँया.. तो चपरास्त से बन गया चपरासी जो इधर उधर भागने का काम करता हो..
ReplyDelete