Thursday, February 25, 2010

एक टुच्चा आलेख (माइक्रोपोस्ट)

संबंधित कड़ी-goएनडीटीवी में चिरकुट चर्चा
नी च या निकृष्टता के अर्थ में टुच्चा शब्द का इस्तेमाल होता है। इसमें पन या पना जैसे प्रत्ययों के लगने से टुच्चापन या टुच्चापना जैसे शब्द बनते हैं जिनमें ओछेपन की हरकत करने का भाव है। किसी वस्तु या  काम को नगण्य, स्तरहीन, उपेक्षणीय तथा तिरस्कारयोग्य समझते हुए उसे टुच्चा काम या टुच्ची चीज़ भी कहा जाता है। टुच्चा शब्द बना है संस्कृत के तुच्छ शब्द से जिसमें शून्य, खाली, अल्प, क्षुद्र, छोटा,  नगण्य या ओछा जैसे भाव हैं। यह बना है तुद् धातु से जिसमें काटना, छीलना, प्रहार करना जैसे अर्थ निहित हैं। गौर करें कि धान की भूसी, चारा आदि को भी तुच्छम् कहा जाता है। घास को बारीक बारी काटने से ही भूसी या चारा बनता है। इसमें तुद् धातु में निहित प्रहार करने, छीलने या काटने का भाव सिद्ध है।  गौरतलब है कि ओछा शब्द भी तुच्छ का ही रूपान्तर है । तुच्छक > उच्छअ > ओछा के क्रम में तुच्छ से ओछा रूप हाथ लगता है जो हीनताबोधक वाक्यों में खूब इस्तेमाल होता है ।  तुच्छ या टुच्चा दोनों ही शब्दों का हिन्दी में मुहावरेदार प्रयोग होता है। टुच्चई या टुच्चाई जैसे क्रियारूप भी प्रचलित है। जिस तरह से किसी भी वस्तु, कर्म, धर्म या विचारधारा को आज के ज़माने में चिरकुट कहा जा सकता है वैसे ही इन सभी के साथ टुच्चा, टुच्चई, टुच्ची जैसे विशेषण भी रोजमर्रा में प्रयोग होते हैं। (टुच्चई के लिए क्षमायाचना सहित)
ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें

15 comments:

  1. अब क्या कहें क्षमायाचना के बाद कुछ भी कहना टुच्चई ही कहलायेगी. :)

    ReplyDelete
  2. टुच्‍चा से मिलता जुलता लुच्‍चा
    इसके बारे में न दी हो तो देना
    पूरी जानकारी मौसम है अच्‍छा
    तभी जब आम हो जाए पक्‍का

    ReplyDelete
  3. टुच्चई जारी रहे ..... आप की हर पोस्ट की तरह बढ़िया पोस्ट .... आभार.

    ReplyDelete
  4. होली मुबारक हो। आप ने इस पोस्ट से सफर पर होली का आरंभ कर दिया है। रंगपंचमी तक जारी रहे।

    ReplyDelete
  5. आपके ब्लॉग का नियमित पाठक हूँ और आज विशेष धन्यवाद इसके लिए की आपने देवनागरी लिपि ;में टिपण्णी करने की सुविधा उपलब्ध कराई- पुनः धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. टुच्चा के लिये भी इतनी बडिया पोस्ट। बहुत खूब

    ReplyDelete
  7. टुच्चा आलेख .......... मै घबरा गया था शीर्षक पढ़ कर .

    ReplyDelete
  8. ये लो जी म्हारी भी टुच्ची टिप्पणी.

    ReplyDelete
  9. टुच्चा नहीं यह तो बड़ा उच्चा लेख है जी. मैं तो समझता था ये खूबसूरत शब्द पंजाबी में ही है. तुच्छ ने बड़े महारथी शब्द को जन्म दिया.

    ReplyDelete
  10. तुच्छ का सम्बन्ध टुच्चा से हो सकता है,यह तो सोच ही नहीं पायी थी आज तक...
    बहुत बहुत आभार..

    ReplyDelete
  11. चमचा के बाद टुच्चा ?
    ये ''च'' की केमिस्ट्री में टुच्चई का अधिक होना शोध का विषय नहीं?......जैसे की....
    चुगली, चुहलबाजी, चिडचिडाहट,चिल्लाना[चिंघाड़ना], चालाकी, चालबाजी, चोरी, चांटा,चंडू ,चुड़ैल ,चांडाल, चरस etc. chaaplusi, chamchagiri chirkut vagairah to aap bayan kar hi gaye.
    चाचा ने चाची को चांदी की चम्मच से चटनी चटाई....कल की पोस्ट पर ऐसा कुछ लिखते लिखते रह गया था.....बात अधूरी ही छूट गयी, रात गयी, बात गयी.

    ReplyDelete
  12. एक टुच्चई भरे सवाल का जबाब दीजिये...हिंदी भाषी टुच्चा/टुच्ची और आंग्ल भाषी टच / टची में कोई जोड़ बैठता है क्या ?

    ReplyDelete
  13. अली भाई, इन शब्दों पर सफर मे लिखा जा चुका है। कृपया यह लिंक देखें- http://shabdavali.blogspot.com/2009/09/blog-post_11.html

    ReplyDelete