Saturday, February 26, 2011

सफ़र को राजकमल कृति पाण्डुलिपि सम्मान

दो दिन पहले राजकमल के प्रबंधनिदेशक श्री अशोक माहेश्वरी की ओर से एक शुभ सूचना मुझे मिली। कल देर शाम यह सूचना, एक प्रेस विज्ञप्ति की शक्ल में मुझे मिली। सफ़र के सभी साथियों को इस मौके पर बधाई देना चाहूँगा। उनके सहयोग के बिना सफ़र की सफ़लताएं मुमकिन नहीं थीं। एक अदना पत्रकार का नितान्त स्वान्तःसुखाय प्रयास, आप सबकी सोहबत से यादगार बन गया। बहुत शुक्रिया दोस्तों....सूचना जस की तस इस तरह है-
raj

ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें

33 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई अजित जी.

    ReplyDelete
  2. आपको बहुत बहुत शुभकामनायें ! आपकी कृति सम्मान की सच्ची हक़दार है सो आप भी ! आपने भाषा की जो सेवा की है वह प्रशंसनीय है !

    ReplyDelete
  3. शब्दों का सफ़र अपने आप में एक अनोखा ब्लॉग है ।
    इस विशिष्ठ उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  4. आनन्दमय समाचार। बधाईयाँ।

    ReplyDelete
  5. हार्दिक बधाई अजित भाई ....

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत बधाई , आप इसकी हक़दार हैं अजित जी

    ReplyDelete
  7. बधाई!
    मुझे तो लगा कि यह संपूर्ण हिन्दी ब्लागरी का सम्मान है।

    ReplyDelete
  8. बहुत-बहुत बधाई अजित सर, शब्दों का सफ़र इस सम्मान के सर्वथा योग्य पुस्तक है.. हालांकि पुस्तक लेकर तो नहीं पढी लेकिन उसके अंश ब्लॉग पर यदा-कदा झांकता ही रहता हूँ. कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि यह उत्कृष्ट पुस्तक हिंदी ब्लोगिंग की पहली वो स्वर्णिम फसल है जिसे कि सम्मान हासिल होने जा रहा है. गर्व से हम सबका माथा ऊंचा किया है आपने..
    पुनः अनंत शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  9. बहुत बहुत बधाई अजित जी.

    ReplyDelete
  10. बहुत बहुत बधाई अजित जी | यक़ीनन एक महत्वपूर्ण काम करते रहे आप शब्दों के सफ़र के साथ | शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  11. बहुत शुक्रिया दोस्तों...

    ReplyDelete
  12. बहुत,बहुत ,बहुत बधाई !

    अजित जी ,
    यह पुरस्कार ,आपका नहीं हम सब का सम्मान है - श्रेय केवल आपको !
    आपके अध्यवसाय और परिश्रम का सुफल है यह .
    अभी तो यह शुरुआत है आप को पहचाने जाने की .आप जो कर रहे हैं उसके लिए हम
    सब हिन्दी भाषी आपके आभारी हैं !
    - प्रतिभा सक्सेना

    ReplyDelete
  13. बधाई हो बधाई .यह सम्मान शब्दो के सफ़र के लिये एक नये आयाम का मार्ग प्रशस्त करेगा . डा.सुरेश वर्मा जी द्वारा जो अजितप्रभाव का आशीर्वाद मिला है वह तो सार्थक हो गया है

    ReplyDelete
  14. अजित जी,
    बहुत खुशी हुई! हार्दिक शुभकामनायें और बधाई! लगता है जैसे आपके साथ हम प्रशंसक भी पुरस्कृत हुए हैं!

    ReplyDelete
  15. बहुत बहुत बधाई अजीत जी आपकी कृतियाँ निश्चित ही इस समान की हक़दार हैं.ब्लोगिंग का एक सकारात्मक पहलू आपने दिखाया है.
    तहे दिल से आपको शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  16. बहुत बहुत बधाई.शब्दों के अथक सफर के सम्मानित होने पर.

    ReplyDelete
  17. बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  18. बहुत-बहुत बधाई। यह तो होना ही था।
    हमें आप पर नाज़ यूँ ही नहीं है।:)

    ReplyDelete
  19. हार्दिक बधाई, दुआएं....

    'शब्द' ही तो ब्लॉग की 'पूंजी',
    इसका जारी रहे 'सफ़र' यूँही,
    इसकी मंज़िल ही इल्मो उल्फत है,
    बढ़ रही जिससे है समझदारी .

    -मंसूर अली हाशमी
    http://aatm-manthan.com

    ReplyDelete
  20. बधाई. ग्रैण्ड पार्टी के समय व स्थान की सूचना शीघ्र देवें.

    ReplyDelete
  21. बहुत बहुत बधाई। इस सम्मन से आप ही नही हम भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
    भाविष के लिये हार्दिक शुभकामनायें। ये सफर यूँ ही चलता रहे।य

    ReplyDelete
  22. बहुत बहुत बधाई आपको !

    ReplyDelete
  23. उपयुक्‍त चयन के लिए आपके साथ चयनकर्ता और आयोजक भी बधाई के पात्र हैं.

    ReplyDelete
  24. इस पुरुस्कार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं |
    आशा

    ReplyDelete
  25. बलजीत बासीFebruary 27, 2011 at 2:25 PM

    यह तो होना ही था. मेरी तर्फ से हार्दिक वधाई. पूरा लाख अपने आप ही न हजम कर जाना !
    शुभ कामनाएं
    बलजीत बासी

    ReplyDelete
  26. बहुत बहुत बधाई अजित जी.

    ReplyDelete
  27. .
    बधाई हो देव !
    देखते जाईये आपकी लगन अभी और भी रँग लायेगी ।
    यह तो प्रारम्भिक पड़ाव है, मेरी शुभकामनायें आपके सँग शाश्वत रहें !

    ReplyDelete
  28. प्रिय अजित भाई,हम सभी के मानस ने ओ सदैव आपको विजेता ही माना शब्दों के सन्दर्भ में ,यह सम्मान तो जन स्वीकृति का औपचारिक स्वीकार है /बहुत बहुत बधाइयाँ हृदय से/पहले पहल आपके आलेख दैनिक भास्कर में पढ़ कर लगता था जाने कहाँ का विशारद है यह बंधू भी ,भला हो भाई विजय मोहन जी का जिन्होने भोपाल प्रवास में अचानक मेरे चर्चा करने पर बताया कि यह रत्न तो अपना ही है ,पास ही है /वह दिन और आज का दिन ,आपकी कीर्ति और यश आपके परिश्रम के अनुपात में बढते देख अत्यंत आनंदित हूँ/यह सफ़र का आगाज़ है अभी /सदर,सस्नेह ,
    डॉ.भूपेन्द्र ,रीवा

    ReplyDelete
  29. ये तो होना ही था. बधाई, बहुत बहुत.

    ReplyDelete
  30. बधाई हो सर... आपकी यह उपलब्धि बेहद खास है...


    शुभकामनाएं

    रामकृष्ण गौतम

    ReplyDelete
  31. बधाई ! बधाई ! बधाई !
    जै जै !

    ReplyDelete