नया घाव है प्रेम का जो चमके दिन रात ।
होनहार बिरवान के चिकने चिकने पात।।
जग के आँसू बन गए निज नयनों के नीर ।
अब तो अपनी पीर भी, जैसे पराई पीर।।
कलाकार को चाहिए ,केवल तेरा ध्यान।
कविता का उपहार है , एक मृदुल मुस्कान ।।
निर्धन-निर्बल के लिए ,धन-बल का क्या काम।
निर्धन के धन राम हैं, निर्धन के बल राम ।।
पिया दरस हो जाएगा, सुन मेरे दो बोल।
सर की आंखें बंद कर , मन की आंखें खोल।।
क्या बात है..सरल भाषा में कितनी गहरी बार कह दी इन दोहों में फिराक ने।
ReplyDeleteफ़िराक़ साहब की नुक़्ताचीनी करने की औक़ात नहीं मेरी पर एहतियातन एक बार नीचे लिखे दोहे को जाँच लीजियेगा ...मीटर थोड़ा गड़बड़ लग रहा है..
ReplyDeleteकहीं टाइप करने में तो त्रुटी नहीं...
जग के आँसू बन गए निज नयनों के नीर ।
अब तो अपनी पीर भी, जैसे पराई पीर।।
दूसरी पंक्ति यूँ तो नहीं....
अब तो अपनी पीर भी,हुई पराई पीर.
जग के आँसू बन गए निज नयनों के नीर ।
ReplyDeleteअब तो अपनी पीर भी, जैसे पराई पीर।।
वाह्!!! बहुत सुन्दर
कहते है सब तो यहा अपनी अपनी पीर
कौन सुने है अब यहा औरो की धर धीर
देवी नगरानी
दोहे हैं फिराक के, हम सुनते दे ध्यान
ReplyDeleteहर पंक्ति के साथ में, बढ़ता जाये ज्ञान.
अजित बाबू कर रहे, साधुवाद का काम,
हमरी ओर से आपजी, स्वीकारो परनाम.
टिप्पणी देकर जा रहे, और पड़े हैं काम
फिर आयेंगे देखने, हर दिन सुबहो शाम.
आपको धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिये.
ReplyDeleteशुक्रिया इस सुंदर प्रस्तुति के लिए!!
ReplyDeleteक्या बात है भाई
ReplyDeleteबहुत रस भरी बातें हैं इन दोहों में ....आनन्दआया..
रघुपति सहाय का जलवा देखा फ़िर आज
ReplyDeleteदोहे से कविता करैं श्री समीर कविराज
एक अच्छी और खूबसूरत प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद.फिराक साहब के दोहे पढ़ कर आनंद आया.
ReplyDeleteबहुत बढिया, देखन में छोटे लगें-घाव करें गंभीर जैसा कुछ है इन दोहों में।
ReplyDeleteआपके कारण हम भी इन दोहों को पढ़ गए। सचमुच कितने सरल शब्दों का प्रयोग किया है और कितनी बड़ी बात कह गए हैं। वाह! वाह ! - आनंद
ReplyDeleteफिराक़ साहब की निखालिस उर्दू रचनाएं कई जगह बेहद कठिन भी हैं। मगर जहां तक इन दोहों की बात है इनकी आसान भाषा और भाव प्रवणता के चलते ये सीधे दिल में उतर जाते हैं।
ReplyDeleteमनीशजी, समीरजी, संजयजी, देवीजी, काकेशजी , बालकिशनजी, आनंदजी, दीपाजी , संजीतजी,आपको ये पोस्ट पसंद आई इसका शुक्रिया....
अच्छे हैं। पढ़वाने के लिये शुक्रिया।
ReplyDelete