
संस्कृत में एक धातु है वद् जिसका मतलब होता है कहना , बोलना आदि । इस धातु से हिन्दी में अनेक शब्द बने हैं । गौरतलब है कि वद् यानी कहने-बोलने की क्रियाएं मुख से ही संपन्न होती है इसलिए इससे बने वदनम् का अर्थ हुआ मुख , चेहरा , मुखड़ा आदि। इससे ही श्रीगणेश के लिए गजवदन (हाथी के मुख वाले) चंद्रवदन(चांद सा चेहरा) कमलवदन (कमलमुख) जैसे नाम प्रचलित हुए हैं। वदनम् से ही प्राचीन फारसी में वदन शब्द प्रचलित हुआ जिसका अर्थ भी देह, शरीर , मुख आदि है। फारसी के प्रभाव में कई मुहावरे भी इससे बने जैसे (तन) बदन मे आग लगना, बदन हरा होना ,बदन टूटना , बदन सूखना ( या सूख कर कांटा होना आदि। यही शब्द अरबी में देह/जिस्म के अर्थ में बदन बन कर ढल गया । बदन से अरबी-फारसी में बदनसाज़ी जैसा शब्द भी चला है जिसका मतलब होता है शरीरसौष्ठव, बॉडी बिल्डिंग आदि। बदन शब्द इंडोनेशिया की भाषाओं में भी जस का तस है। स्पैनिश में एक पोशाक का नाम है अल्बदेना जो कि शरीर पर चिपकी (स्किनटाइट) रहती है, जाहिर है इसी बदन से आ रही है और बदन पर छा रही है ।
अब आते हैं तन पर । इसका जन्म भी संस्कृत धातु तन् से हुआ है जिसका मतलब होता है खींचना, लंबा करना , पतलापन आदि । शरीर का गुण है वृद्धि । समय के साथ शरीर खिंचकर ही युवा होता है । इससे बने हैं तनु अर्थात् सुकुमार यानी दुबला, कुमार। तन् के खिंचाव वाले भाव बखूबी उजागर हो रहे हैं

जान गये तन-बदन के बारे में. आभार इस ज्ञान का.
ReplyDeleteसुंदर तन और तुनक मिजाजी का तो चोली दामन का साथ है। और ये क्या फोटो लगाए कि मुस्कुराना ही बंद हुआ।
ReplyDeleteब्लॉग लेखन एवं पठान दोनों में हे नया हूँ. नीरज रोहिल्ला जी ने आपके ब्लॉग की तारीफ़ की तो चला आया और इसे आशा से बढ़कर ही पाया.
ReplyDeleteमारी सम्झ मे आज ही आया ये गाना " प्यार की आग मे तन बदन जल गया" सौंजन्य से समीर भाई :)
ReplyDeleteबदन से बदनसाज़ी तक
ReplyDeleteऔर
तन से तुनकमिज़ाज़ी तक
====================
जानकारी के तंबू में
आज सुनी ये तान
ओ चेतन, मत तन
जीवन क्या है जान.
====================
आभार
डा.चन्द्रकुमार जैन
@दिनेशराय द्विवेदी-
ReplyDeleteलीजिए हुज़ूर, हमने तन-बदन वाली तस्वीर हटा दी है :)
सत्य वचन्
ReplyDeleteहमारी पिछली तस्वीर ही छुट गई :-)
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी दी अजित भाई.
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी मिली इस युग्म शब्द के बारे में.
ReplyDeleteउफ़ ये तन बदन.....
ReplyDelete