संबंधित पोस्ट-1.रेगिस्तानी हुस्नोजमाल 2.गुलमर्ग में मुर्गे की बांग
ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें |
संबंधित पोस्ट-1.रेगिस्तानी हुस्नोजमाल 2.गुलमर्ग में मुर्गे की बांग
ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें |
प्रस्तुतकर्ता अजित वडनेरकर पर 1:11 AM
16.चंद्रभूषण-
[1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8 .9. 10. 11. 12. 13. 14. 15. 17. 18. 19. 20. 21. 22. 23. 24. 25. 26.]
15.दिनेशराय द्विवेदी-[1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. 11. 12. 13. 14. 15. 16. 17. 18. 19. 20. 21. 22.]
13.रंजना भाटिया-
12.अभिषेक ओझा-
[1. 2. 3.4.5 .6 .7 .8 .9 . 10]
11.प्रभाकर पाण्डेय-
10.हर्षवर्धन-
9.अरुण अरोरा-
8.बेजी-
7. अफ़लातून-
6.शिवकुमार मिश्र -
5.मीनाक्षी-
4.काकेश-
3.लावण्या शाह-
1.अनिताकुमार-
मुहावरा अरबी के हौर शब्द से जन्मा है जिसके मायने हैं परस्पर वार्तालाप, संवाद।
लंबी ज़ुबान -इस बार जानते हैं ज़ुबान को जो देखते हैं कितनी लंबी है और कहां-कहा समायी है। ज़बान यूं तो मुँह में ही समायी रहती है मगर जब चलने लगती है तो मुहावरा बन जाती है । ज़बान चलाना के मायने हुए उद्दंडता के साथ बोलना। ज्यादा चलने से ज़बान पर लगाम हट जाती है और बदतमीज़ी समझी जाती है। इसी तरह जब ज़बान लंबी हो जाती है तो भी मुश्किल । ज़बान लंबी होना मुहावरे की मूल फारसी कहन है ज़बान दराज़ करदन यानी लंबी जीभ होना अर्थात उद्दंडतापूर्वक बोलना।
दांत खट्टे करना- किसी को मात देने, पराजित करने के अर्थ में अक्सर इस मुहावरे का प्रयोग होता है। दांत किरकिरे होना में भी यही भाव शामिल है। दांत टूटना या दांत तोड़ना भी निरस्त्र हो जाने के अर्थ में प्रयोग होता है। दांत खट्टे होना या दांत खट्टे होना मुहावरे की मूल फारसी कहन है -दंदां तुर्श करदन
अक्ल गुम होना- हिन्दी में बुद्धि भ्रष्ट होना, या दिमाग काम न करना आदि अर्थों में अक्ल गुम होना मुहावरा खूब चलता है। अक्ल का घास चरने जाना भी दिमाग सही ठिकाने न होने की वजह से होता है। इसे ही अक्ल का ठिकाने न होना भी कहा जाता है। और जब कोई चीज़ ठिकाने न हो तो ठिकाने लगा दी जाती है। जाहिर है ठिकाने लगाने की प्रक्रिया यादगार रहती है। बहरहाल अक्ल गुम होना फारसी मूल का मुहावरा है और अक्ल गुमशुदन के तौर पर इस्तेमाल होता है।
दांतों तले उंगली दबाना - इस मुहावरे का मतलब होता है आश्चर्यचकित होना। डॉ भोलानाथ तिवारी के मुताबिक इस मुहावरे की आमद हिन्दी में फारसी से हुई है फारसी में इसका रूप है- अंगुश्त ब दन्दां ।
16 कमेंट्स:
आप की प्रस्तुति हैरत में डालने वाली होती है। आश्चर्यजनक।आभार।
जय हिन्द!
कॉल, कल और गल एक ही है...
शब्दों का सफर पर सम्पूर्ण यात्रा का कच्चा चिट्ठा खुल जाता है । बहुत बार एक ही बात नहीं कहना चाहता - आश्चर्यजनक । आपके सत्वर अध्ययन, उस अध्ययन से हुई प्राप्ति और उसकी प्रयुक्ति पर अचंभित होता रहता हूँ । आभार ।
जंत्री को मै भी पंडिताई का औजार समझता था आज पता चला कलेंडर ही है यह
बधाई !
_______
_______विनम्र निवेदन : सभी ब्लौगर बन्धु आजशनिवार
को भारतीय समय के अनुसार ठीक 10 बजे ईश्वर की
प्रार्थना में 108 बार स्मरण करें और श्री राज भाटिया के
लिए शीघ्र स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना करें..........
___________________
_______________________________
शब्दों के सफर मे कलदार मुर्ग मुसल्लम मजेदार लगा।
सफर अच्छा चल रहा है।
बधाई।
आज फिर नया सीखने को मिला....हर रोज़ की तरह
वि कल, कलंक और ऊषकाल: के बारे में जान अच्छा लगा।
शब्दों की इतनी पड़ताल कैसे कर लेते है? पर होती भी बहुत लाजवाब है।
हर बार इतना कुछ नया पढने को मिलता है कि अचंभा होता है कि सभ्यताओं के साथ शब्दों ने भी कितनी लंबी यात्रा पूरी की है यहां तक पहुंचने के लिये।
ला-जवाब! तस्वीरें भी !
अजित जी, मैने एक फ़ाइल बनाई है, जिसमें आपके इतने महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक सफ़र को कैद करती जा रही हूं. सब के काम का है ये सफ़र...बधाई.
@वंदना अवस्थी
शुक्रिया वंदनाजी। आप इन आलेखों को बेशक सहेज लें, मगर हम इस कोशिश में हैं कि यह पुस्तकाकार सामने आए। देर इसलिए हो रही है कि तमाम आलेख एक जगह दे देने भर से उद्देश्य पूरा नहीं होगा। हम इसे कोश का रूप देना चाहते हैं ताकि इच्छित शब्द की व्युत्पत्ति तक फौरन पहुंचा जा सके। इस काम में देरी लग रही है।
आभार
कलदार के बारे में जानकार अच्छा लगा. कई बार शब्द बिना उनका शाब्दिक अर्थ जाने व्यवहृत होते रहते हैं फिर जब कोई बताता है कि ये यूँ हुआ तो सिर्फ इतना ही ज़बान पर आ पाता है-"अरे".
Atulneey jaankaaree.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।
ब्लॉग की दुनिया में नया दाखिला लिया है. अपने ब्लॉग deshnama.blogspot.com के ज़रिये आपका ब्लॉग हमसफ़र बनना चाहता हूँ, आपके comments के इंतजार में...
अजीतजी , हौसला-अफजाई के लिए तहे-दिल से शुक्रिया. न्यूज़ चैनल के भारी दबाव के बावजूद ब्लॉग पर नियमित रहने की कोशिश करूंगा. उम्मीद है अपने प्यार के साथ मेरी खामियों की तरफ भी इंगित करेंगे
आपकी ऊर्जा को सलाम! कितना खोज कर लिख लेते हैं!
Post a Comment