बुधराम यादव
वर्तमान पता-एम.आई.जी.-ए/8 चंदेला नगर, रिंग रोड क्र 2 बिलासपुर मोबाइल नंबर-09755141676
विस्तृत परिचय
।।गीत।।
कहो सुनयने किसे दिखायें अंतस के अनगिन आघात |
किसके राम दुवारे जायें लेकर दर्दों की बारात ||
धीरज विचलित लगे निरंतर
संयम
टूटे बारम्बार |
अभिलाषाओं से अभिसिंचित
झुलस रहा सुरभित संसार ||
नेह की संचित निधि चुरा ली
भ्रम की आवाजाही ने |
आशा के अवशेष मिटा दी
वक्त की एक गवाही ने ||
विषम परिस्थितियों में निर्मम छोड़ गए सब अपने साथ..
कहो सुनयने किसे दिखायें अंतस के अनगिन आघात |
परछाई हरकर निर्मोही
अंधियारे ने समझाया |
नाता नहीं किसी से स्थिर
पगले नर क्यों भरमाया ||
इसीलिए केवल सूनापन
अब अंतर्मन को भाता |
बिना रिक्तता सचमुच कोई
पूर्ण कहाँ फ़िर हो पाता ||
अवचेतन सी हुई दशा सहते पीड़ा के वज्रापात..
कहो सुनयने किसे दिखायें अंतस के अनगिन आघात |
हाड़ मास के इस पिंजर का
क्षण भंगुर लौकिक संसार |
नित्यानंद स्वरुप प्रेम का
निश्छल मन उत्तम आधार ||
यह चिंतन थोड़े में तुमको
यदि ह्रदय से भाये |
जहां भी हो आओ स्वर देकर
कीर्तन सा हम गायें ||
इससे अधिक बताओ जीवन कैसे भला निभाएं साथ..
कहो सुनयने किसे दिखायें अंतस के अनगिन आघात |
किसके रामदुवारे जाएँ लेकर दर्दों की बारात ...||
-बुधराम यादव
19 कमेंट्स:
कहो सुनयने किसे दिखायें अंतस के अनगिन आघात |
किसके राम दुवारे जायें लेकर दर्दों की बारात ||
आप इतनी अच्छे गीत भी लिखते हैं , पता ही नही था !
शुभकामनायें !
किसके रामदुवारे जाएँ लेकर दर्दों की बारात ...||
bahut sunder rachana
keep writing sir
regards
kabhi humre dawre bhi bhatke ram
अजित जी,
आपका अंतर्मन से आभार.
छत्तीसगढ़ के कवि-मन को इतना
सुंदर स्थान दिया आपने.
मैं छत्तीसगढ़ महतारी से आपके लिए
अनंत मंगल कामना करता हूँ.
प्रस्तुत कविता की रिक्त पूर्णता,
जहाँ पाठक और भावक के लिए
स्पेस बनाती है वहीं इसकी
पूर्ण रिक्तता में मैं कविता के लिए
विराट संसार देख पा रहा हूँ.
हरेक मन की पुकार और
जीवन के गान के समान है यह प्रस्तुति.
कवि बुधराम जी और समीर जी को बहुत-बहुत बधाई.
=======================================
डॉ.चन्द्रकुमार जैन
bahut sundar rachanaa preshit ki hai badhaai svikaare.
अजित वडनेरकर जी आपने बुधराम यादव जी की ये कविता प्रस्तुत की । बहुत ही अच्छा लगा पढ़कर । सच में बहुत भावपूर्ण रचना है , शब्द के जाल को निश्चय ही वास्तविक रूप दिया गया है । धन्यवाद
वास्तव में अद्बुत कविता है। भावनाओं को इस सुंदरता और सहजता से प्रस्तुत करने की क्षमता बहुत कम कवि रखते हैं। आप का आभार जो इन से परिचित कराया। इन की रचनाओं से आगे भी मिलवाते रहें।
अजीत भाई, गीत बहुत ज़रूरी हैं हिन्दी कविता के लिये। अफ़सोस ज़्यादा लोग गीत लिखते नहीं अब।
बुधराम जी का गीत बांटने के लिये धन्यवाद।
बड़े सीधे सादे मनई लगते हैं श्री बुधराम यादव जी। कवि छाप स्नॉब लगते ही नहीं।
चिन्तन को कीर्तन सा गाने वाली कविता समझ में आई और अच्छी भी लगी।
चिंतन परक सार्थक गीत
कविवर बुधराम जी को बधाई
आपको इस प्रस्तुति के लिये साधुवाद
मनोरथ पर अभी गया था तब तक नहीं पता था कि समीर जी इनके सुपुत्र हैं
मैं भी सोच रहा था कि ये कौन है जो अपनी ही बातें बता रहा है
फोटोस्टेट में करोड़ों का धंदा
जै हो
बहरहाल कविपुत्र को नमन
वाकई आपने अपने संस्कारों को बचाये रखा
bahut sundar geet...aabhaar padhvaney ka
सार्थक रचना। मन को छू गईं ये पंक्तियां-
किसके रामदुवारे जाएँ लेकर दर्दों की बारात ..
ना जाने क्योँ , २ बार आपके जाल घर पर आकर पिछली पोस्ट पर ही जा पाई और आज ही ये सुँदर कविता पढ पाई हूँ - बहुत पसँद आई ...बुधराम यादव जी को मेरे स स्नेह अभिवादन और आपको धन्यवाद अजित भाई
- लावण्या
आदरणीय सुकवि बुधराम जी को प्रणाम, अंतस को छू गई यह रचना ।
आपको आभार इसे यहां प्रस्तुत करने के लिए ।
अजीत जी, आपके स्नेह और सम्मान के लिए ह्रदय से आभार. यह रचना मुझे व्यक्तिशः बहुत पसंद है. अपने अंतरंग से नेह को चिंतन से कीर्तन के स्तर पर ले जाना प्रेमानंद का चरम है. और यही इस कवित्व का आनंद है. आदरणीय कवि को मेरा प्रणाम. आपने इसे सबके बीच लाने हेतु कष्ट लिया, पुनः आभार. स्नेह बनाये रखें.
bahut sunder geet hai...ajit ji abhar......aap ka blog ab bhi meri tippani nahi leta khaskar hindi mein
अति सुंदर.
इसीलिए केवल सूनापन
अब अंतर्मन को भाता |
बिना रिक्तता सचमुच कोई
पूर्ण कहाँ फ़िर हो पाता ||
ये पंक्तियाँ तो सबसे सुंदर हैं.
बुधरामजी से परिचय के लिए धन्यवाद. ज्ञानजी की बात सही है... सादा जीवन-उच्च विचार के लगते हैं बुधरामजी.
सबसे पहले अजीत जी आपको बहुत धन्यवाद इतने अच्छे गीतकार के उत्तम रचना शब्दों का सफर पर लेने के लिए
बहुत दिन बाद कोई ऐसा गीत पढने को मिला जो की अपने साथ बहा ले गया
गीतकार श्री यादव जी को उत्तम रचना के लिए बधाई साधुवाद
वास्तव में इन भाषाओं में ही असल जिंदगी है क्योंकि लोक की शक्ति इनके पास ही बची है...
Post a Comment