

ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें
|
ये सफर आपको कैसा लगा ? पसंद आया हो तो यहां क्लिक करें
|
16.चंद्रभूषण-
[1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8 .9. 10. 11. 12. 13. 14. 15. 17. 18. 19. 20. 21. 22. 23. 24. 25. 26.]
15.दिनेशराय द्विवेदी-[1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. 11. 12. 13. 14. 15. 16. 17. 18. 19. 20. 21. 22.]
13.रंजना भाटिया-
12.अभिषेक ओझा-
[1. 2. 3.4.5 .6 .7 .8 .9 . 10]
11.प्रभाकर पाण्डेय-
10.हर्षवर्धन-
9.अरुण अरोरा-
8.बेजी-
7. अफ़लातून-
6.शिवकुमार मिश्र -
5.मीनाक्षी-
4.काकेश-
3.लावण्या शाह-
1.अनिताकुमार-
मुहावरा अरबी के हौर शब्द से जन्मा है जिसके मायने हैं परस्पर वार्तालाप, संवाद।
लंबी ज़ुबान -इस बार जानते हैं ज़ुबान को जो देखते हैं कितनी लंबी है और कहां-कहा समायी है। ज़बान यूं तो मुँह में ही समायी रहती है मगर जब चलने लगती है तो मुहावरा बन जाती है । ज़बान चलाना के मायने हुए उद्दंडता के साथ बोलना। ज्यादा चलने से ज़बान पर लगाम हट जाती है और बदतमीज़ी समझी जाती है। इसी तरह जब ज़बान लंबी हो जाती है तो भी मुश्किल । ज़बान लंबी होना मुहावरे की मूल फारसी कहन है ज़बान दराज़ करदन यानी लंबी जीभ होना अर्थात उद्दंडतापूर्वक बोलना।
दांत खट्टे करना- किसी को मात देने, पराजित करने के अर्थ में अक्सर इस मुहावरे का प्रयोग होता है। दांत किरकिरे होना में भी यही भाव शामिल है। दांत टूटना या दांत तोड़ना भी निरस्त्र हो जाने के अर्थ में प्रयोग होता है। दांत खट्टे होना या दांत खट्टे होना मुहावरे की मूल फारसी कहन है -दंदां तुर्श करदन
अक्ल गुम होना- हिन्दी में बुद्धि भ्रष्ट होना, या दिमाग काम न करना आदि अर्थों में अक्ल गुम होना मुहावरा खूब चलता है। अक्ल का घास चरने जाना भी दिमाग सही ठिकाने न होने की वजह से होता है। इसे ही अक्ल का ठिकाने न होना भी कहा जाता है। और जब कोई चीज़ ठिकाने न हो तो ठिकाने लगा दी जाती है। जाहिर है ठिकाने लगाने की प्रक्रिया यादगार रहती है। बहरहाल अक्ल गुम होना फारसी मूल का मुहावरा है और अक्ल गुमशुदन के तौर पर इस्तेमाल होता है।
दांतों तले उंगली दबाना - इस मुहावरे का मतलब होता है आश्चर्यचकित होना। डॉ भोलानाथ तिवारी के मुताबिक इस मुहावरे की आमद हिन्दी में फारसी से हुई है फारसी में इसका रूप है- अंगुश्त ब दन्दां ।
10 कमेंट्स:
ज्ञानवर्धक व्याख्या!!
I would like you to discuss the word 'patra' if you have not already done so.I think patra also means 'boat'so that 'patrapala' is something that steers boat. English word 'vessel' (Like patra) means both container and ship, boat. The association between hollow utensils and boats appears in all languages.
हम ख़ुदा की तलाश में थे अभी,
नाख़ुदा से हमें मिला डाला,
कर्णधारों का ज़िक्र क्या कीजे,
जिसने मंझदार में डुबो डाला.
अच्छी जानकारी . आभार
नाखुदा ही था जिसने कर्णधार राम को भी दरिया पार कराया .
नाखुदा का मतलब आज ही आपके द्वारा जाना .
नाखुदा को स्पष्ट करने के लिए शुकिया.
इसका मतलब मूल अर्थ कर्ण का तिर्यक रेखा ही है, या ऐसी कोई चीज़ जो घुसाने या घुमाने योग्य हो.
कहां से शुरु हुये कहां पहुंचे!शानदार! कर्ण,कर्णप्रिय,कर्णकटु, कर्णधार से नाखुदा! वाह!
kuchh to jaankaaree thi, lekin itnee gaharee nahi...shukriya!
@बलजीत बासी
निश्चित ही पात्र में नौका की अर्थवत्ता भी है। इस रूप में भी पतवार का नाम अपने आप सार्थक है।
ब्यख़या बहुत ही अच्छा है लेकिन असल मे यही नाखुदा ही खुदा का रूप है मानो या न मानो
Post a Comment