यह आलेख अहा जिंदगी के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है। दीवाली के मौके पर हमारी जुए पर लिखने की तैयारी थी। संपादक जी का आदेश हुआ कि जुआ पर कुछ लिखना है। बस, हमारी तैयारी की दिशा बदल गई। अपने ब्लाग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है उसी लेख की चौथी कड़ी।
अंग्रेजी में जुए को गैंबलिंग कहते हैं जिसका मतलब है समूह रूप में खेलना। यह बना है भारोपीय भाषा परिवार की गोथिक ज़बान के gamen से जिसका मतलब है खेलना। मूलतः यह पोस्टजर्मनिक भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना है ga और menn से मिलकर। गे यानी सामूहिक और मैन यानी व्यक्ति। दिलचस्प बात यह कि इसी शब्द समूह का एक अन्य शब्द है ग्ली ( glee ) जिसका मतलब भी आमोद-प्रमोद और खेल ही है । इस शब्द की द्यूतक्रीड़ा में प्रयोग होने वाले संस्कृत शब्द ग्लह् से समानता देखिये। द्यूत में इसका अर्थ होता है दांव पर लगाई जाने वाली राशि जो जीतने वाले को ही मिलती है।
Friday, November 30, 2007
जुए और गैंबलिंग में भी रिश्तेदारी [ चुनरी का सबसे पुराना दाग- 4]
प्रस्तुतकर्ता अजित वडनेरकर पर 2:29 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 कमेंट्स:
Post a Comment