Thursday, October 4, 2007

आधी रात की धूप...

पेश है भवानीप्रसाद मिश्र की एक खूबसूरत सी कविता-


सागर जैसा
जागता रहता है
मेरा मन

सोये हैं सब
जब इस आधी रात में
और घिरे हैं घन
जब आसमान में

तब भी झांकता रहता है
सूरज मुझ में
किसी एक रूप का

समझ में नहीं
आता
क्या करूं
इस आधी रात की धूप का !

0 कमेंट्स:

नीचे दिया गया बक्सा प्रयोग करें हिन्दी में टाइप करने के लिए

Post a Comment


Blog Widget by LinkWithin