Wednesday, October 24, 2007

मेघ और मड की रिश्तेदारी


हिन्दी और संस्कृत में बादल के अर्थ में बोला जाने वाला मेघ शब्द का अंग्रेजी के मड यानी कीचड़ शब्द से गहरी रिश्तेदारी है। दरअसल ये दोनों ही शब्द इंडो-यूरोपीय मूल के हैं। संस्कृत में मेघ शब्द की उत्पत्ति मः या धातु से हुई है जिसका अर्थ है नमी या जल। अंग्रेजी के मड शब्द की उत्पत्ति इंडो-यूरोपीय शब्द meu-mu है जिसका मतलब भी नमी, गीलापन या गंदगी ही होता है। जहां तक गंदगी के भाव का सवाल है संस्कृत की मः धातु से ही कुछ अन्य शब्द भी बने हैं जैसे मीढ, मेहनम् और मूत्रम् आदि। ये सभी गंदगी या नमी का बोध कराते हैं। फारसी के प्राचीन रूप अवेस्ता में भी एक शब्द है मुथ्र जो गंदगी विष्ठा के अर्थ समेटे है।

मः मे समाए नमी अथवा जल के भाव वाले कुछ और शब्द भी हिन्दी संस्कृत के अलावा अन्य इंडो-यूरोपीय भाषाओं में हैं जैसे मेह यानी बादल, मही यानि जलराशि, मिहिका यानी हिम या पाला ,लैटिन का मिडोस यानि नमी या आर्द्रता और इसके अलावा ओल्ड जर्मेनिक का मड जिससे अंग्रेजी का मड , मडल या मडी जैसे शब्द बने। पुराणों में इन्द्र को वर्षा का देवता कहा गया है। वर्षा मेघों से होती है इसीलिए संस्कृत में इन्द्र का एक नाम मघवन या मघन भी है।

2 कमेंट्स:

Udan Tashtari said...

मेघ और मड कितना करीबी के रिश्तेदार हैं, शायद आपके बिना बताये तो कभी जान न पाते. अति आभार.

काकेश said...

रिश्तेदारी जान के अच्छा लगा.

नीचे दिया गया बक्सा प्रयोग करें हिन्दी में टाइप करने के लिए

Post a Comment


Blog Widget by LinkWithin